जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 घरेलू गैस सिलेंडर, गैस रिफिलिंग की दो मोटर और दो कारें जब्त की हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में चल रही अवैध गैस रिफिलिंग की सूचनाओं के आधार पर थाना करधनी पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने ऑफिसर एन्क्लेव, श्रीराम सर्किल के पास स्थित डिंपल कार सर्विस सेंटर पर दबिश दी। जहां चौपहिया वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। इस पर पुलिस ने रोहित सिंह राठौड़,रवि कुमार और दिनेश वर्मा को गिरफ्तार किया है।
वहीं सूचना मिलने पर रसद विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस व रसद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त सभी उपकरण
जब्त किए गए।
टीम की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों में एएसआई भूपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजेंद्र सिंह,कांस्टेबल बाबूलाल, गजानंद, मुकेश गोरा और दिनेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।




















