सैमसंग CES 2026 में नए एआई-कनेक्‍टेड लिविंग लाइनअप का प्रदर्शन करेगा

0
97

नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज CES 2026 में होने वाले अपने आगामी शोकेस की घोषणा की। CES 2026 का आयोजन 6 से 9 जनवरी तक लास वेगास, नेवाडा में होगा। CES में कंपनी घरेलू जीवन (होम लिविंग) को बेहतर बनाने वाले कई नए प्रोडक्‍ट्स दिखाएगी, जो एआई से चलने वाली विशिष्‍ट देखभाल और ताकतवर हार्डवेयर की मदद से काम करेंगे।

इस साल, कंपनी अपने बीस्पोक एआई लिविंग अप्लायंस लाइनअप को और स्मार्ट फैब्रिक केयर, सहज टेम्परेचर कंट्रोल और ज्यादा सुविधाजनक क्लीनिंग एक्सपीरियंस से और बेहतर बना रही है। इन सबको इसके उपकरणों के बीच सही तालमेल बिठाकर यूजर की लाइफस्‍टाइल के मुताबिक तैयार किया गया है। पेश किये गये नए प्रोडक्‍टट्स में अपग्रेडेड बीस्पोक एआई एयरड्रेसर, बीस्पोक एआई लॉन्ड्री कॉम्बो, बीस्पोक एआई विंडफ्री प्रो एयर कंडीशनर और फ्लैगशिप बीस्पोक एआई जेट बॉट स्टीम अल्ट्रा रोबोट वैक्यूम शामिल हैं।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के डिजिटल अप्लायंसेज (DA) बिजनेस के लिए आरएंडडी टीम के ईवीपी और हेड जेओंग सेउंग मून ने कहा “इस साल, लिविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए, हम अपने अपग्रेडेड एयर ड्रेसर, लॉन्ड्री कॉम्बो और विंडफ्री एयर कंडीशनर को पेश कर रहे हैं, जो ग्राहकों से मिले फीडबैक को ध्‍यान में रखकर और हमारी सालों की आरएंडडी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। हम अपने निरंतर इनोवेशन से यूजर्स के उपकरणों से किये जाने वाले रोजमर्रा के काम को आसान बना रहे हैं।”

ज्‍यादा तेज फुल साइकल्स, कपड़ों को बेहतर ढंग से सुखाने और स्मार्ट केयर के साथ बीस्पोक एआई लॉन्ड्री कॉम्बो

2024 में लॉन्च के बाद, 2026 बीस्पोक एआई लॉन्ड्री कॉम्बो वॉश-टू-ड्राई साइकल्स को छोटा करने और ड्राइंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने वाले अपग्रेड्स के साथ आ रहा है। सुपर स्पीड साइकल हाई-प्रेशर स्पीड स्प्रे का इस्तेमाल करता है, जो डिटर्जेंट को गहराई तक जाने और रिंसिंग को सुधारता है ताकि तेज और कुशल वॉशिंग हो सके। नया बूस्टर हीट एक्सचेंजर ड्राइंग परफॉर्मेंस को और मजबूत देता है। अपग्रेडेड कॉम्बो में ऑटो ओपन डोर+ भी है, जो डोर को ऑटोमैटिकली खोलता है और वॉश-ओनली साइकल्स के बाद अंदरूनी एयर सर्कुलेशन चालू करता है ताकि बची हुई लॉन्ड्री में बदबू न आए।

इसके अलावा, अपग्रेडेड एआई वॉश एंड ड्राई+ कई सेंसर्स का इस्तेमाल करता है ताकि हर लोड के लिए परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करे। यह वजन का पता लगाकर सही मात्रा में पानी और डिटर्जेंट तय करता है, पांच तरह के फैब्रिक टाइप्स—जैसे आउटडोर और डेनिम—की पहचान करता है और मिट्टी के लेवल को रीयल-टाइम में मॉनिटर करता है। नया वाइड लिंट फिल्टर आसान सफाई के लिए वन-टच डिजाइन वाला है, जिसमें डुअल-लेयर और बड़ा कैप्चर एरिया है ताकि लिंट और पार्टिकल्स को पूरी तरह इकट्ठा कर सके। इस साल, ओरिजनल 7 इंच के एलसीडी स्क्रीन मॉडल के अलावा, एक सस्ता वैरिएंट भी लॉन्च हो रहा है जिसमें 2.8 इंच की एलसीडी स्क्रीन और जॉग डायल है, जो ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेगा।

बीस्पोक एआई एयरड्रेसर अब मजबूत रिंकल केयर और स्मार्ट ड्राइंग देता है: अपने पुराने मॉडल लाने के तीन साल बाद, सैमसंग का अपग्रेडेड बीस्पोक एआई एयरड्रेसर बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा सुविधा के साथ लौट रहा है। इसमें नया ऑटो रिंकल केयर फंक्शन है, जो बेहतरीन डुअल एयरवॉश और डुअल जेटस्ट्रीम सिस्टम का इस्तेमाल करके व्यस्त सुबहों में रिंकल्‍स को जल्दी और आसानी से दूर करता है।

डुअल जेटस्ट्रीम कपड़ों की ताजगी बनाए रखता है क्योंकि यह हाई टेम्परेचर हीट को फैब्रिक में गहराई तक डालता है – कुछ वायरस और बैक्टीरिया को 99.9% कम करता है और 99% बदबू को खत्म करता है। साथ ही, इसमें एक इंटेलिजेंट ड्राइंग कोर्स है जो छोटे, मध्यम या बड़े लोड के हिसाब से ड्राइंग टाइम एडजस्ट करता है। इससे सही ड्राइंग होती है, ज्यादा या कम ड्राइंग से बचाव होता है और फैब्रिक की क्‍वॉलिटी बनी रहती है।

एक खास फीचर यह है कि यह बीस्पोक एआई लॉन्ड्री कॉम्बो के साथ तालमेल बिठाता है। ऑटो साइकल लिंक वॉश साइकल खत्म होते ही एयरड्रेसर पर सही ड्राइंग कोर्स सुझाता है। जब कॉम्बो पर स्पेशल केयर वाले साइकल्स—जैसे ब्लाउज साइकल—चुनें जाते हैं, तो वही ऑप्शन एयरड्रेसर पर ऑटोमैटिकली क्यू हो जाता है, जिससे गारमेंट केयर का लगातार फ्लो बनता है। नया डिजाइन भी रिफ्रेश्ड है, जिसमें स्लीक वन बॉडी डोर और 2.8 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जो इस्तेमाल को आसान बनाती है।

बीस्पोक एआई विंडफ्री प्रो एयर कंडीशनर मल्टी ब्लेड्स के साथ कई तरह के विशेष विंड मोड्स देता है

इस साल के नये विंडफ्री एयर कंडीशनर में एआई टेक्नोलॉजी और मोशन विंड को शामिल किया गया है, जो ग्राहकों के खरीदने के फैसले को प्रभावित करने वाले मुख्य फैक्टर—विंड मोड्स—को संबोधित करता है। ब्लेड्स की संख्या एक से बढ़ाकर तीन कर दी गई है, जिससे एयरफ्लो को यूजर की पसंद के हिसाब से कई दिशाओं में निर्देशित किया जा सके।

ट्रिपल मोशन विंग्स सात तरह के विशेष विंड मोड्स बनाते हैं—जैसे मैक्स विंड, जो इंस्टेंट कूलिंग को 15% तेज करता है; सराउंड विंड, जो एयरफ्लो को बराबर फैलाता है; लॉन्ग रीच विंड, जो कूल एयर को दोगुनी दूर भेजता है; और डाउन विंड, जो गर्म हवा को जल्दी नीचे की ओर धकेलता है ताकि ठंडी हवा तेजी से मिले। रडार-बेस्ड एआई डायरेक्ट और इंडायरेक्ट विंड मोड्स के साथ, सिस्टम यूजर की मौजूदगी को सेंस करता है और एयरफ्लो को अपने आप डायरेक्ट या डायवर्ट करता है ताकि कम्फर्ट बढ़े।

इस मॉडल में एआई फास्ट एंड कम्फर्ट कूलिंग भी है, जो टेम्परेचर, ह्यूमिडिटी और रूम साइज का विश्‍लेषण करके ऑप्टिमाइज्ड कूलिंग को ऑटोमैटिक तरीके से एक्टिवेट करता है। इस्‍तेमाल के पैटर्न्स के आधार पर, यह फास्ट कूलिंग, विंडफ्री कम्फर्ट और कोल्ड-फ्री ड्राई कम्फर्ट देता है। इसके अलावा, एआई एनर्जी मोड कम्प्रेसर के उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए उपयोग के तरीके और बाहर की स्थितियों की निगरानी करता है, और बिजली की खपत में 30% तक कटौती करने में मदद करता है।

बीस्पोक एआई जेट बॉट स्टीम अल्ट्रा स्मार्टर नैविगेशन के लिए ऑब्जेक्ट एवं लिक्विड रिकग्निशन फीचर के साथ पेश किया गया

नया लॉन्च होने वाला बीस्पोक एआई जेट बॉट स्टीम अल्ट्रा एडवांस्ड रिकग्निशन टेक्नोलॉजीज के साथ आता है, जिसे लोगों के हस्‍तक्षेप को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह क्लीनिंग को पहले कभी न देखे गए तरीके से आसान बनाता है। क्वालकॉम ड्रैगनविंग™ प्रोसेसर से पावर्ड, यह डीप लर्निंग-बेस्ड एआई ऑब्जेक्ट रिकग्निशन देता है ताकि इंसानों, बिल्लियों और कुत्तों को बेहतर ढंग से पहचाने, साथ ही केबल्स या कालीन (रग्‍स) आदि जैसी मुश्किल से दिखने वाली चीजों को भी पहचान सके।

यह मॉडल एआई लिक्विड रिकग्निशन को भी सपोर्ट करता है, जो गीले पदार्थ को फौरन पहचानता है और यूजर की सेट प्रेफरेंस के आधार पर उस जगह सफाई करने या नहीं करने का फैसला करता है। इसके अलावा, अपग्रेडेड ईज़ी पास व्हील टेक्नोलॉजी बॉडी को ऊपर उठाती है और व्हील्स को नीचे लाती है ताकि 2.4 इंच तक के थ्रेशोल्ड्स पर चढ़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here