जयपुर। सीआईआई ग्लोबल समिट में सीतापुरा स्थित एनएवी इंडिया को महिलाओं के लिए इंजीनियरिंग एवं एकाउंटिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रोत्साहन एवं इनके लिए किए गए बेहतर कार्यों के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। एक आयोजन के दौरान कंपनी की ओर से रूपल गोयल और अमृता सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस समिट में देश की प्रतिष्ठित 25 कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में इस एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा गया।
इसके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों में एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए। कंपनी के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ओर से नियमित रूप से ऐसे कार्य किए जाते है जिससे महिला शक्ति का सम्मान बढ़े एवं बेहतर कार्य करते हुए आगे बढ़े। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए सभी कार्मिकों को बधाई दी।




















