विश्व ध्यान दिवस पर जयपुर बना वैश्विक ध्यान का साक्षी

0
69

जयपुर। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में जयपुर शहर में ध्यान, शांति और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनभर चले इन आयोजनों में विद्यार्थियों, युवाओं, साधकों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

दिन की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे जवाहर सर्किल – पत्रिका गेट पर आयोजित सामूहिक ध्यान सत्र से हुई, जहां डॉ. सौरभ शेखावत के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने खुले वातावरण में ध्यान का गहन अनुभव किया। इसके पश्चात उत्कर्ष क्लासेज में अपर्णा जी द्वारा आयोजित विशेष ध्यान सत्र में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें तनावमुक्त जीवन, एकाग्रता और आंतरिक संतुलन पर मार्गदर्शन दिया गया।

शाम को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर क्लार्क्स आमेर होटल, टोंक रोड तथा द कोप कैफे, जलमहल क्षेत्र में रॉक सत्संग एवं ध्यान कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये ध्यान गुरुदेव श्री श्री रविशंकर द्वारा रात्रि 8:30 बजे संचालित वैश्विक लाइव मेडिटेशन के साथ समन्वय में हुए, जिसमें हजारों जयपुरवासियों ने एक साथ ध्यान कर जयपुर को वैश्विक ध्यान एवं संभावित वर्ल्ड रिकॉर्ड मेडिटेशन का सहभागी बनाया।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष विश्व ध्यान दिवस पर 85 लाख लोगों द्वारा एक साथ ऑनलाइन ध्यान कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। इस वर्ष भी गुरुदेव के सान्निध्य में आयोजित वैश्विक ध्यान सत्र में जयपुर सहित देश-विदेश से लाखों लोगों की सहभागिता के साथ इस रिकॉर्ड के टूटने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

आर्ट ऑफ लिविंग राजस्थान मीडिया कोऑर्डिनेटर मोहित गुप्ता ने बताया कि विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर जयपुर में सभी आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में हज़ारों जयपुरवासियों ने सहभागिता की। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग फैमिली ऑफ जयपुर निरंतर शहरवासियों के मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए हैप्पीनेस प्रोग्राम, ध्यान सत्र, कैफे सत्संग एवं संगीतमय संध्याओं का आयोजन करती रहती है।

विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित ये सभी कार्यक्रम समाज में शांति, प्रेम, करुणा और सामूहिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here