सड़क किनारे खड़े टैंकर को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर

0
63

जयपुर। चाकसू थाना इलाके में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े टैंकर को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। नेशनल हाईवे- 52 पर हुए इस हादसे में ट्रेलर की टक्कर से टैंकर के पीछे पीछे खड़ा ड्राइवर दोनो वाहनों के बीच में दब गया। जिससे चालक की मौके हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को एम्बुलैंस की मदद से जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।

थानाधिकारी मनोहरलाल मेघवाल ने बताया कि चाकसू थाना इलाके में स्थित हुकण गांव के पास केमिकल से भरे कैप्सूल टैंकर का टायर फट गया था।चालक बूंदी जिले के बहड़ा वाली गांव निवासी कैलाश मीणा (39) पुत्र परमानंद ने रोड़ किनारे टैंकर को खड़ा किया और टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीदे से आए तेज रफ्तार बजरी के ट्रैलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक दोनों वाहनों और बजरी के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में घायल हेल्पर करौली जिले के बरेड़ा निवासी भगवान (32) पुत्र छोटू लाल भील है। घायल को एम्बुलेंस से जयपुरिया अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और चालक की तलाश शुरु कर दी है।

दुर्घटना थाना के इंचार्ज राम रतन चौधरी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का केबिन पूरा टैंकर की तरफ मुड़ गया और बजरी भी टैंकर पर गिर गई। इससे बीच में खड़ा ड्राइवर दोनों वाहनों और बजरी के बीच फंस गया। क्रेन की मदद से चालक के शव को वाहनों और बजरी के बीच से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद केमिकल से भरे टैंकर से केमिकल रिसाव होने लगा, जिससे रेस्क्यू और भी कठिन हो गया। वही सड़क पर पूरा केमिकल बह जाने की वजह से जाम लग गया। पुलिस ने दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से रोड़ से साइड में करवा कर यातायात सुचारु किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here