जयपुर। राजधानी के झोटवाड़ा–कालवाड़ रोड स्थित सोमानी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी, प्री-केजी और केजी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
वहीं इस कार्यक्रम में बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं की ओर से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक सुनील सोमानी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी दादा-दादी और नाना-नानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और उनके ग्रैंड पेरेंट्स के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। आयोजन ने विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण और आत्मीय वातावरण का निर्माण किया।




















