जयपुर। आर्मी डे परेड 2026 के आयोजन को लेकर जयपुर में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। यह परेड 15 जनवरी 2026 को महल रोड (जगतपुरा) पर आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों और रिहर्सल को लेकर 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक महर रोड पर विशेष यातायात नियंत्रण लागू रहेगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरड़ा के अनुसार एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा (जगतपुरा) तक महल रोड पर प्रातः 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि, सैन्य अधिकारी, जवान और आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वैकल्पिक यातायात व्यवस्था लागू
यातायात को सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं जिसके चलते एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड बंद रहने के कारण स्थानीय निवासी समानांतर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।
खाटू श्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा, अक्षय पात्र की ओर जाने वाला यातायात एनआरआई चौराहा से डायवर्ट कर हल्दीघाटी मार्ग व वीआईटी रोड से निकाला जाएगा। विधाणी चौराहा की ओर से बॉम्बे हॉस्पिटल व अक्षय पात्र की तरफ जाने वाले वाहनों को बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से केंद्रीय विहार मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।
अधिक दबाव की स्थिति में विद्याधर चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर जाने वाला यातायात महात्मा गांधी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। राणा सांगा मार्ग से अक्षय पात्र चौराहा होते हुए महल रोड की ओर जाने वाले वाहनों को खारड़िया सर्किल,गौतम बुद्ध सर्किल से वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा। गोनेर रोड से अक्षय पात्र चौराहा होकर महल रोड की ओर आने वाले वाहनों को डी-मार्ट सर्किल से डायवर्ट किया जाएगा।
कॉलोनियों के गेट रहेंगे बंद
एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर खुलने वाली सभी आवासीय कॉलोनियों के गेट और छोटे रास्तों से किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
परेड में शामिल वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमंत्रित वाहनों के लिए हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित प्रतिबंध अवधि में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग कर व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।




















