जयपुर। राजस्थान के बीकानेर ( सीथल) में आयोजित देश की आधी आबादी (नारी शक्ति) के पूर्ण योगदान पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी व पुस्तक विमोचन के अवसर पर देश विदेश की 251 महिलाओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें जयपुर के आंधी में आदर्श शिक्षण प्रशिक्षण विश्वविद्यालय की व्याख्याता एकता कुमारी को उनके बालिका शिक्षा के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
संस्था निदेशक अनिल शर्मा और प्रधानाचार्य अनूप द्विवेदी ने सम्मान पत्र प्राप्त करने वाली व्याख्याता एकता कुमारी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर व्याख्याता एकता ने बालिका शिक्षा पर आधारित कविता का गायन भी किया।




















