जयपुर। राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा-कालवाड़ रोड स्थित सोमानी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय ग्रैंडपेरेंट्स डे कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में नौनिहालों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित दादा-दादी व नाना-नानी का दिल जीत लिया। आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने ‘दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ ना’, ‘नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए’ सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम में बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया, बल्कि तालियों से उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक सुनील सोमानी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और उनके बुजुर्गों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना रहा।



















