डंपर-ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत

0
180

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में पुलिया पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने पीछे से ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में डंपर चालक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से डंपर चालक को सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद थाना इलाके में लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त दोनो वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड में करवा यातायात को सुचारु करवाया।

थानाधिकारी रामनिवास जागिड़ ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिया से तेज रफ्तार डंपर नीचे उतर रहा था। इसी दौरान उसका सतुंलन बिगड़ गया और वो आगे चल रहे ट्रेलर से जा टक्कराया। जिससे ट्रेलर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं डंपर की केबिन सहित आगे वाला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में डंपर चालक भी बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत बाहर निकालकर उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here