जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर उल्लास, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से आयोजन मैंबर्स और उनके परिवारों को उत्साहित कर गया। राजस्थानी लोकसंस्कृति की झलक के साथ नए साल का स्वागत सभी ने मिलकर किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों और उनके परिवारजनों ने हिस्सा लिया और देर रात तक जश्न का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मीनाक्षी डांस एंड पार्टी ने किया। इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुत हुए राजस्थानी लोकनृत्यों ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कालबेलिया नृत्य की लय, घूमर की गरिमा, चरी नृत्य की अनूठी कला और गोरबंद पारंपरिक नृत्यों ने राजस्थान की लोकसंस्कृति को जीवंत किया। “अररर…”, “चूड़ी छमके रे…”, “डिस्को को चूड़ो…”, “नाचें गौरी…”, “तू मेरो कौन लागे…”, “ढोला आ जाओ…”, “मोरनी बागा में बोले…”, “चांदडल्या तू छुप जा रे…” गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों को दर्शकों ने सराहा।
पत्रकारों और परिवारों को जोड़ा एक साथ: प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा , महासचिव मुकेश चौधरी और संयोजक ओमवीर भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नववर्ष पर पत्रकारों और उनके परिवारों को सांस्कृतिक वातावरण में साथ जोड़ना रहा। कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्यों के साथ वेस्टर्न डांस की प्रस्तुति देकर उत्साह भर दिया। मीनाक्षी सैन प्रस्तुत “मोरनी बागा में बोली” और “धामन नीचे पहनी जूती” पर डांस आकर्षण रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोगरवाल का क्लब प्रबंध कार्यकारिणी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । सोगरवाल ने अपने संबोधन में प्रेस क्लब के कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी पत्रकारों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव मुकेश चौधरी ने सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सौहार्द, सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। अंत में क्लब सदस्यों ने डीजे की धुनों पर थिरकते हुए नए साल का स्वागत किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखिलेश शर्मा, उमंग माथुर, विकास आर्य उपस्थित रहे।




















