जयपुर। फेस्टिव सीज़न को यादगार बनाने के लिए द ललित जयपुर ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आकर्षक ऑफर्स और लग्ज़री डाइनिंग एक्सपीरियंस की तैयारी की है। होटल में न्यू ईयर ईव के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। निजामी ब्रदर्स की विशेष उपस्थिति जयपुरवासियों को आकर्षित कर रही है।
होटल के जीएम सोम्यजीत घोष ने बताया कि क्रिसमस पर 24 दिसंबर को डिनर और 25 दिसंबर को भव्य ब्रंच का आयोजन किया गया , वहीं न्यू ईयर ईव पर 31 दिसंबर को होटल के प्रमुख रेस्टोरेंट्स—बालूची, झरोखा, लीगेसी लाउंज, सीबीआर एंड लॉन्स और सेंट्रल कोर्टयार्ड—में खास डिनर और पार्टी का इंतज़ाम किया गया।
मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन हैड यशस्वी डोंगरे ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लाइव एंटरटेनमेंट, फेस्टिव मेन्यू और प्रीमियम लाउंज सीटिंग के विकल्प भी शामिल हैं। इसके अलावा मेहमानों के लिए लक्ज़री स्टे एक्सपीरियंस पैकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें फेस्टिव डिनर शामिल है। सेल्स हैड सोनम के अनुसार, यह आयोजन परिवार, दोस्तों और कपल्स के लिए नए साल का स्वागत शाही अंदाज़ में करने का बेहतरीन अवसर है। द ललित लॉयल्टी मेंबर्स को इस दौरान विशेष छूट दी गई।



















