नर्सेज की मेरिट और भर्ती की मांग को लेकर प्रदेशभर में कार्मिकों ने ख़ून से लिखें पचास हजार पोस्टकार्ड

0
462
Employees across the state wrote fifty thousand postcards in blood.
Employees across the state wrote fifty thousand postcards in blood.

जयपुर। राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति की ओर से नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश स्तर पर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रदेश भर के संविदा—निविदा नर्सेज कार्मिकों ने सभी संभाग एवं जिला मुख्यालयों पर आगामी भर्ती मेरिट बोनस 10,20,30 से भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर अपने खून से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह को पचास हजार पोस्टकार्ड लिखें।

प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि अभियान का मुख्य ध्यान केंद्रित कार्यक्रम जयपुर स्वास्थ्य भवन में हुआ। इस क्रम में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सभी अस्पतालों सहित जयपुर जिले के कार्मिकों ने खून से पोस्टकार्ड लिखकर निदेशक(अराजपत्रित) राकेश शर्मा को ज्ञापन देकर विभाग एवं राज्य सरकार से भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है।

शर्मा ने बताया कि संगठन पिछले एक साल से बजट घोषित नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर मेरिट बोनस के माध्यम से भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहा है। लेकिन विभाग द्वारा हाल ही भर्ती नियमों में संशोधन की मंशा जाहिर की है। जो कि संविदा निविदा कार्मिकों के लिए न्यायोचित नहीं हैं, ये कार्मिक लंबे समय से अल्प वेतन में अपनी उच्चतम सेवाएं आमजन को प्रदान कर रहे है। सरकार को संवेदनशील रवैया अपनाते हुए अतिशीघ्र मेरिट बोनस अंक 10,20,30 के माध्यम से भर्ती विज्ञप्ति जारी करनी चाहिए।

प्रदेश संयोजक रोशनलाल ने कहा की कि प्रदेश में पूर्व में भर्ती 1965 नियम के अनुसार 2013,2018,2023 की भर्ती हुई है। सरकार से पूर्व भर्तियों में वंचित हजारों संविदा नर्सेज के भविष्य को देखते हुए इसी तर्ज पर आगामी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करनी की मांग है।

इस दौरान राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के अध्यक्ष पवन कुमार मीना नियमित नर्सेज का समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र विज्ञापन जारी करने की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश सयोजक जीतेन्द्र कटारा,सियाराम चौधरी,समोल चौधरी गिरीश शर्मा,रंजू चौधरी,गुड्डी सैनी,,नदीम अख्तर,विमल कुमार,भगवान सिंह,गौरव यादव,राहुल शर्मा,रोबिन कुमार,देसराज प्रजापत,रविंद्र गुर्जर, सुभम सैनी,विशाल भारद्वाज,सुरेश सैनी,नीरज जैन सहित सेकड़ो संविदा निविदा नर्सेज मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here