नववर्ष पर हाथोज धाम में 108 आसनों पर सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ

0
81

जयपुर। नववर्ष के प्रथम दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर, हाथोज धाम में 108 आसनों पर सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। पावन अवसर पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

सुंदरकांड पाठ के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

कार्यक्रम प्रवक्ता गोविन्द नारायण साहू ने बताया कि नववर्ष के प्रथम दिन सुन्दरकाण्ड पाठ के माध्यम से समाज, प्रदेश और राष्ट्र के कल्याण की कामना की गई।

कार्यक्रम में महंत पुरुषोत्तम दास महाराज एवं हाथोज धाम पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here