द राजासाब में रिद्धि कुमार का शांत और असरदार अवतार

0
144
Riddhi Kumar's calm and impactful portrayal in The Rajasab.
Riddhi Kumar's calm and impactful portrayal in The Rajasab.

मुंबई: प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म द राजासाब को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है, और अब मेकर्स ने रिद्धि कुमार के किरदार अनिता का पहला पोस्टर जारी कर दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है। दूसरे ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बीच आया यह पोस्टर अनिता के शांत लेकिन प्रभावशाली व्यक्तित्व की झलक देता है।

पोस्टर में रिद्धि कुमार एक आत्मविश्वासी, सहज और खुशमिजाज युवती के रूप में नजर आती हैं, जिनकी सादगी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरती है। उनकी नैचुरल स्क्रीन प्रेजेंस बिना किसी अतिरिक्त दिखावे के दर्शकों से जुड़ाव बनाती है। कहा जा रहा है कि अनिता, फिल्म में प्रभास के लव इंटरेस्ट में से एक होंगी और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कहानी को भावनात्मक गहराई देगी।

मारुति के निर्देशन में बनी इस हॉरर-फैंटेसी फिल्म में बोमन ईरानी और संजय दत्त जैसे सशक्त कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बनी द राजासाब 9 जनवरी 2026 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here