ब्राह्मण समाज के स्नेह मिलन समारोह में जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती होगे शामिल

0
108

जयपुर। एंटरटेनमेंट पैराडाइज ,जवाहन सर्किल में चार जनवरी को आयोजित होने वाले ब्राह्मण समाज के स्नेह मिलन समारोह व पौष बड़ा महोत्सव में जगतगुरु शंराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होगे। कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार 3 से रात्रि 9 बजे जारी रहेगा। इस भव्य आयोजन में देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। वहीं बड़ी संख्या में विप्र समाज के प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

ब्राह्मण समाज के स्नेह मिलन समारोह व पौष बड़ा महोत्सव में समाज से जुड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विषयों पर मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम में 20 से 25 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

ये आयोजन सप्तऋषि मंडल जयपुर की ओर से किया आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित होगा। वहीं आयोजन की जिम्मेदारी सप्तऋषि मंडल के संयोजक देवीशंकर शर्मा संभाल रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव में धार्मिक आयोजन के साथ ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन भी मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान समाज की भूमिका, आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। आयोजकों ने कहा- आयोजन का उद्देश्य समाज को एकजुट करना, युवा पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ना और आपसी संवाद को मजबूत करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here