जयपुर। ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित अतिप्राचीन दाहिनी सूंड, दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज मंदिर में सोमवार को सोम-पुष्य के पावन संयोग पर विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम पूज्य भगवान गणपति का मंदिर परिवार की ओर से दूर्वा मार्जन के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया।
मंदिर के युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि वर्ष के प्रथम पुष्य नक्षत्र पर प्रातः 11 बजे शुभ मुहूर्त में मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में भगवान गजानंद का विधिवत दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक संपन्न हुआ। इसके पश्चात गणपतिजी को नवीन पौषाक धारण करवाई गई और पूजा-अर्चना व आरती की गई।
सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की गई, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले एवं विघ्ननिवारक रक्षा सूत्र भी वितरित किए गए। पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्री गणेश के दर्शन किए और धर्मलाभ अर्जित किया।



















