जयपुर। सर्व सिंधी समाज महासभा एवं प्रियुष हॉस्पिटल सांगानेर के मध्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर एमओयू साईन किया गया। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष संतोषी लाल धीरवानी एवं अस्पताल की ओर से निदेशक डॉ. ऊषा गुप्ता एवं डॉ. सोनू गोयल समेत अन्य लोग शामिल हुए। डॉ. गुप्ता ने बताया कि सामाजिक सरोकार एवं सीएसआर के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह एमओयू किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस एमओयू के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थय शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, आपातकालीन सेवा प्रशिक्षण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महासभा अध्यक्ष संतोषी लाल ने बताया कि इस गठबंधन से सांगानेर एवं मानसरोवर के समाज के लोगों को काफी लाभ मिल सकेगा।




















