गोविंद देवजी मंदिर में त्रिवेणी जल वितरण 12 जनवरी को

0
48
Devotees throng Govind Devji Temple on Diwali.
Devotees throng Govind Devji Temple on Diwali.

जयपुर। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर चल रहे माघ मेला में जो श्रद्धालु वहां जाकर स्नान नहीं कर सकते उनके लिए गोविंद देवजी मंदिर प्रबंधन घर बैठे शाही स्नान जैसी व्यवस्था करने जा रहा है। प्रयागराज से छोटीकाशी के श्रद्धालुओं के लिए त्रिवेणी का जल मंगवाया गया है। 11 जनवरी को गोविंद देवजी मंदिर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज त्रिवेणी जल पूरित कलश का पूजन करेंगे।

गंगा-यमुना-सरस्वती का वेद मंत्रोच्चार के साथ भावभरा आह्वान कर सोडशोपचार पूजन किया जाएगा। यज्ञ में बैठने वाले सभी श्रद्धालुओं पर त्रिवेणी जल से अभिसींचन किया जाएगा। निशुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सभी लोग आहुतियां प्रदान कर सकेंगे। युग नायक स्वामी विवेकानंद जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं पर केन्द्रीत कई कार्यक्रम होंगे।

12 जनवरी को वितरित होगा त्रिवेणी जल

अगले दिन सोमवार 12 जनवरी को सत्संग भवन में धूप झांकी से नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए 22 हजार शीशियों त्रिवेणी संगम जल का श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी सानिध्य में वितरण किया जाएगा। श्रद्धालु सामान्य जल में त्रिवेणी जल की कुछ बूंदे मिलाकर प्रतिदिन या पर्व विशेष पर घर बैठे त्रिवेणी संगम के जल से स्नान कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी के आशीर्वाद से प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए श्री गोविंदधाम शिविर लगाया गया है। जहां प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here