सीएसटी ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

0
141
CST has arrested a notorious vehicle thief.
CST has arrested a notorious vehicle thief.

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए प्रताप नगर इलाके से शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सोडाला इलाके में कई मुकदमे दर्ज है और आरोपी वहां से वांछित चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस पर टीम ने तकनीकी संसाधन व मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोर अर्जुन जोगी निवासी बहरोड हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन जोगी मारपीट,अवैध शराब बेचने व हत्या जैसे मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा कि अर्जुन इतना शातिर है कि वो अपनी पहचान छुपाने के लिए चोरी के वाहनों का इस्तेमाल करता है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ भांकरोटा में चार व सोडाला में कई मामले दर्ज है। आरोपी सोडाला थाने से काफी लंबे समय से वांछित चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here