जयपुर। सिविल लाइंस विधायक और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा की पुस्तक ‘मेरी मुलाकातें’ का लोकार्पण शनिवार को दोपहर 3.30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी, झालाना) में है। यह किताब उनके लंबे पत्रकारीय जीवन के दौरान देश-दुनिया की अहम शख्सियतों के साथ हुए संवादों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
समारोह में संवैधानिक पदों और समाज-कला क्षेत्र के दिग्गज एक मंच पर होंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के सान्निध्य और मुख्य आतिथ्य में आयोजन संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे। अमर शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
समारोह में पद्मश्री अनवर खां मांगणियार अपने साथी कलाकारों के साथ आकर्षक प्रस्तुति देंगे। विश्व हिंदी दिवस पर हो रहे इस आयोजन में पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य और राजनीति जगत से बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे।
प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब की भूमिका राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने लिखी है। विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि ‘मेरी मुलाकातें’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत चार प्रधानमंत्रियों और मोहन भागवत सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार सरसंघचालकों के साथ हुई उनकी मुलाकातों के अनछुए किस्से शामिल हैं। इसमें राजनीति के अलावा अध्यात्म, खेल, सिनेमा और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हस्तियों के साक्षात्कार और संस्मरण भी पिरोए गए हैं।



















