तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा प्रारंभ

0
75

जयपुर। विशाल कलश यात्रा के साथ श्याम नगर में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा प्रारंभ हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कथा का वाचन पंडित उमेश व्यास ने शिव कॉलोनी राम नगर,श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर -2 के सामने किया गया।

कथा के प्रथम दिन में महाराज पंडित उमेश व्यास ने भक्तों के चरित्र को समझाया नरसी मेहता ,कर्मा बाई ,मीराबाई, नामदेव जी महाराज, भक्तमाल, धना भक्त, नाभादास जी ,महाराज कबीर दास जी, संत रविदास जी आदि के जीवन के चित्र को समझाया प्रसंग में नरसी मेहता जन्म से बहरे और गूंगे थे, गर्भावस्था में ही नरसी जी को भक्ति प्राप्त हो गई, जन्म के बाद भगवान की भक्ति करी जिससे उन्हें भगवान के दर्शन हुए वह कानों से सुनने लगे।

कथा वाचक ने बताया माता-पिता ही घर के साक्षात जीवित भगवान है भक्त नरसी मेहता को शंकर भगवान ने महारास का दर्शन कराया ,महिरा के संयोजक राजेश गोयल व उनके परिवार व कॉलोनी वालों ने जगह-जगह यात्रा में तोरण द्वारा बनाए और फूलों से बारिश की, साथ ही आरती की गई। 151 महिलाएं कलश के साथ नाचते गाते चली तत्पश्चात कथा स्थल पर सभी ने भोजन प्रसादी की व्यवस्था का आनंद लिया l कथा 1 से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here