नींदड़ में श्रीराम कथा के पांचवें दिन भक्ति और राष्ट्रभाव का संगम

0
53

जयपुर। सीकर रोड स्थित नींदड़ में आयोजित 10 दिवसीय विराट श्रीराम कथा के पांचवें दिन तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के ओजस्वी प्रवचनों से पंडाल श्रद्धा, भक्ति और राष्ट्रभाव से सराबोर हो गया। विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए महाराज श्री ने कहा कि राजस्थान वीरों एवं वैष्णवों की भूमि है, जहां की माटी में त्याग, भक्ति और राष्ट्रप्रेम की सुगंध रची-बसी है।

महाराज ने चरित्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्वान का वास्तविक मेकअप उसकी विद्या नहीं, बल्कि उसका चरित्र होता है। इंसान का सब कुछ नष्ट हो सकता है, लेकिन चरित्र कभी नष्ट नहीं होता। उन्होंने हनुमान जी के चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि उनमें अद्भुत बल, विवेक, दमन और परहित की भावना थी—यही धर्म रथ के चार घोड़े हैं। हनुमान जी को कभी अपने नाम की भूख नहीं थी, लंका में कोई उनका नाम नहीं जानता था, फिर भी उन्होंने प्रभु श्रीराम के कार्य को सर्वोपरि रखा।

महाराज ने यह भी कहा कि वे अपने तपोबल से अभी 24 वर्ष और रहेंगे, लेकिन भारतीय अध्यात्म परंपरा की उस रेखा को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें 50 वर्षों की आवश्यकता है, जिसे स्वयं राघव जी ने उनसे खिंचवाया है। इसके पश्चात उन्होंने मीरा का प्रसिद्ध भजन— “मीरा रा प्रभु गिरधर नागर, राणा जी रूसे तो म्हारो काई करसे…” —गाया, जिस पर पूरा पंडाल भक्ति भाव से झूम उठा।

कार्यक्रम में भजन गायक प्रकाश माली ने “पवनसुत सुनल्यो विनती बारंबार”, “कीजे केसरी के लाल मेरा छोटा सा एक काम”, “हल्दीघाटी में समर लड्यो, वो चेतक रो अवतार कठे, वो महाराणा प्रताप कठे” सहित राष्ट्र और भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं गुजरात की प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव ने “वीर हनुमान अंजनी के लाला” और “मेरा भोला है भंडारी” जैसे भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

आयोजन समिति के अनिल संत ने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर महाराज के 77वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक हजार किलो देसी गौ-माता के शुद्ध घी एवं पंचमेवा से निर्मित लड्डू का केक काटा जाएगा, जिसका प्रसाद सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। साथ ही महाराज श्री की दीर्घायु, पीओके की मुक्ति एवं बांग्लादेश को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना के साथ 11 हजार युगल जोड़ों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर सह परिवार, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता स्टेफी चौहान एवं विधायक रविंद्र सिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने कथा का श्रवण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here