जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जयपुर में राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मंडल की ओर से आयोजित गोकाष्ठ लोहड़ी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच लोहड़ी को प्रज्वलित कर प्रदेश की समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।
शर्मा ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी जैसे लोकपर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं, जो समाज में एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं। हर आयु वर्ग के लोग उत्साह और उमंग के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं।
अवसर पर राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा के अध्यक्ष रवि नय्यर, राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह सहित पंजाबी समाज के प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।




















