मकर संक्रांति से पहले नायलॉन मांझा पर पुलिस का शिकंजा, नायलॉन मांझा बेचने वाला युवक गिरफ्तार

0
38
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.

जयपुर। मकर संक्रांति पर्व से एक दिन पूर्व नायलॉन मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना गलतागेट पुलिस ने नायलॉन मांझा बेचने वाले जावेद अहमद पुत्र तसलीम अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित नायलॉन मांझे के 8 गुटखे बरामद किए हैं। बरामद मांझे का कुल वजन करीब 8 किलोग्राम बताया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशों के तहत नायलॉन मांझा के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है, क्योंकि इससे मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के सुपरविजन में थानाधिकारी गलतागेट के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जुनेद अहमद को पकड़ा। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रतिबंधित नायलॉन मांझा थोक में 400 रुपये में खरीदकर ग्राहकों को 1000 रुपये में बेचता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 एवं 223(2) के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मकर संक्रांति पर केवल सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल सूती मांझे का ही उपयोग करें तथा नायलॉन मांझा बेचने या उपयोग करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here