कार सवार तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी को जबरन रोकने का किया प्रयास

0
36

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में अज्ञात कार सवार बदमाशों ने जवाहर नगर नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल जबरन रोकने का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित कॉन्स्टेबल ने खुद की कार नहीं रोकी। इस पर बदमाशों ने पीड़िता का पीछा किया और चलती कार से पिस्टल दिखाकर गाली-गलौच किए।

पीड़ित ने चलती कार से मामले की जानकारी प्रताप नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस कॉन्स्टेबल की लोकेशन के आधार पर प्रताप नगर थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची तो कार सवार बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया की टोंक के दत्त वास निवासी मुकेश कुमार जवाहर नगर थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। मंगलवार देर रात करीब साढ़े 8 बजे वो अपनी ड्यूटी पूरी कर सीतापुरा स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान प्रतान नगर के 7 नंबर चौराहे पर एक कार में सवार तीन बदमाशों ने उसे हाथ का इशारा कर रोकने का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित मुकेश कुमार ने कार नहीं रोकी।

इस पर बदमाशों ने उसकी कार के आगे खुद की कार लगाकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन मुकेश कुमार अपनी सूझबूझ से कार को ओवरटेक कर आगे निकल गया। इस पर बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी और गाली -गलौज किए। कांस्टेबल मुकेश ने तुरंत प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही बदमाश वहां से कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। आरोप है कि वारदात में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल का पति शामिल है।

महिला पुलिस कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई को लेकर कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार का हाथ होना मान रहे थे। इसके चलते ही घर जाते समय रास्ते में कॉन्स्टेबल मुकेश के दिखने पर बदला लेने के लिए पीछा किया गया। हालांकि,पुलिस गहनता से मामले की छानबीन करने में जुटी है। आरोपियों की गिरफ्तार के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here