जयपुर। राज्य स्तरीय विशाल आरोग्य मेला 2026 का आयोजन राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा शिल्प ग्राम जवाहर कला केंद्र जयपुर में 15 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। मेले के नोडल अधिकारी डॉ. बत्तीलाल बैरवा (अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, जयपुर संभाग) ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का शुभारंभ 15 जनवरी 2026 को राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा साथ ही विधायक कालीचरण सर्राफ, विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक गोपाल शर्मा व पूर्व महापौर डॉ सौम्या गुर्जर तथा आयुष विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार, आयुष विभाग के उप शासन सचिव इन्द्रजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
आरोग्य मेले में आयुष विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में आयुष की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी आमजन को दी जाएगी। मेले में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिढ्ढा एवं होम्योपैथी पद्धतियों की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, जनसामान्य के लिए आयुष औषधियों की प्रदर्शनी एवं आयुष आधारित जीवनशैली परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।
यह विशाल आरोग्य मेला आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।




















