जयपुर। 78वें सेना दिवस के अवसर पर गुरुवार को जयपुर में सेना का शौर्य और पराक्रम देखने को मिलेगा। जगतपुरा स्थित महल रोड पर आर्मी डे परेड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,सेना प्रमुख सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा शाम को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या आयोजित होगी। जहां आधुनिक और स्वदेशी तकनीक से लैस हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रमों को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि सेना दिवस के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों के आसपास यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया, जिससे कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से कार्यक्रम स्थलों के आसपास न जाएं और आवश्यकता होने पर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।




















