सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

0
115
A letter was written to the Chief Minister demanding the opening of a government college.
A letter was written to the Chief Minister demanding the opening of a government college.

पिलानी/झुंझुनूं। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजेन्द्र शर्मा झेरली वाला ने पिलानी में सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर जनहित के एक महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

डॉ. झेरली वाला ने पत्र में उल्लेख किया है कि पिलानी क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय एमके साबू पीजी महाविद्यालय, जिसे पूर्व में सरकारी अनुदान प्राप्त होता था, अब कॉलेज प्रबंधन द्वारा बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय पिलानी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं के भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में पिलानी व आस-पास के गांवों की करीब 600 बालिकाएं अध्ययनरत थीं। साथ ही महाविद्यालय का भवन भी सरकारी अनुदान से निर्मित है। ऐसे में कॉलेज को बंद करना न केवल अनुचित है, बल्कि यह केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की भावना के भी विपरीत है।

डॉ. झेरली वाला ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आगामी बजट में इस महाविद्यालय के भवन को अधिग्रहित कर वहां सरकारी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की जाए, ताकि क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित न होना पड़े।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री इस संवेदनशील और जनहित से जुड़े मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लेकर पिलानी व आसपास के ग्रामीण अंचल की छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here