जयपुर। जामडोली थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के गहने,तांबा व कासी के बर्तन , बेशकीमती घडिया समेत चोरी की वारदात के काम में ली गई बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में सामने आया है कि वो करीब आधा दर्जन की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि परिवाद कृष्ण कुमार कानजी नगर आगरा रोड ,जामडोली निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने गांव गया हुआ था। दूसरे दिन वापस आया तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात नकबजन अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने,तांबे -कासी के बर्तन चोरी कर ले गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के आधार पर शातिर नकबजन मोहम्मद रुबेल अली उर्फ गोल्डन (29)निवासी पश्चिम बंगाल हाल आमेर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने-चांदी के गहने,कासी -तांबे के बर्तन व चोरी के काम में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अभी तक आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपी से अन्य कई चोरी की वारदातें खुलने की संभावना जता रही है।




















