जयपुर। आचार्य पीठ श्री सरस निकुज दरिबा पान सुभाष चौक में शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक के बंसत पंचमी महोत्सव शुक सम्प्रदाय पीठ की स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया । श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि प्रातः कालीन सेवा के क्रम श्री ठाकुर सरकार की नित्य सेवा पूजन के साथ विशेष रूप से गुरु आचार्य सरकार की पादुका (खड़ाऊँ) पूजन भी किया गया।
विशेष इत्र फूलेल के साथ केसर चन्दन भी धारण कराया गया । इस क्रम में ऋतु पुष्पों से श्रृंगार कराने के मधुर मिष्ठान केसरिया खीर भोग अर्पित कि गई। श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य संरक्षण में श्री सरस परिकर के वैष्णव महानुभावों द्वारा राग बंसत में पदावलीयो का गायन किया गया।
आचार्य महाप्रभु द्वारा रचित वाणियों का पूजन व ललित कला से सम्बन्धित साज बाज का पूजन किया गया। निकुंज परिसर को पीले व केसरिया पुष्पों से सजाया गया । ठाकुर जी सरकार की विविध मनोहारी सेवा पीठाचारय महाराज श्री के द्वारा की गई । श्री शुक सम्प्रदाय की पीठ स्थापना के उपलक्ष्य में ध्वजा पूजन भी किया गया ।




















