हिंदू सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का हुआ वैदिक रीति से विवाह

0
68
At the Hindu inter-caste mass marriage ceremony, daughters from needy families were married according to Vedic rituals.
At the Hindu inter-caste mass marriage ceremony, daughters from needy families were married according to Vedic rituals.

जयपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को विद्याधर नगर स्थित अग्रसेन हॉस्पिटल ग्राउंड, सेक्टर-7 में सनातन सेवा ट्रस्ट (रजि.) के तत्वावधान में हिंदू सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का वैदिक मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया।

ट्रस्ट अध्यक्ष केशव अरोड़ा ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सहयोग प्रदान कर उनके जीवन में खुशियां लाना है। ट्रस्ट की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए आवश्यक घरेलू सामग्री, वस्त्र, आभूषण सहित सिलाई मशीन, डबल बेड, गद्दे, चादरें, तकिये, पंखे, ट्रंक, साड़ियां व सूट आदि निःशुल्क प्रदान किए गए।

इस सर्वजातीय हिंदू सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू युवा वाहिनी राजस्थान, पंजाबी समाज सेवा समिति एवं रोटरी क्लब जयपुर डिग्निटी ने सह-आयोजक के रूप में सक्रिय सहयोग किया।

आयोजन समिति में अध्यक्ष केशव अरोड़ा के साथ महामंत्री राजकुमार अग्रवाल व नवीन भूटानी, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, संगठन मंत्री हजारी चौधरी सहित राजू मीणा, अशोक कुमावत, अंजली शर्मा, अनिल सिंह, मनोज सेन, के.के. भटनागर, जया कंवर, अलका अग्रवाल, मनोज शर्मा कोटवाल, सुरेंद्र मीणा, देवांशी गुप्ता, पूनम शर्मा सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मीडिया प्रभारी के रूप में हरिओम सिंह हिंदुस्तानी एवं योगेश पंवार ने व्यवस्थाएं संभालीं।

कार्यक्रम में गलता तीर्थ से पधारे श्री राघवेंद्र जी सहित संत-महात्माओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए इस आयोजन को सामाजिक समरसता और सेवा भावना का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।

सनातन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह सामूहिक विवाह सम्मेलन सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here