नशे के नेटवर्क पर पुलिस का करारा प्रहार: जयपुर में पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार

0
62
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से स्मैक, एमडीएमए, नकदी, मोबाइल फोन तथा वाहन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन में की गई।

पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम द्वारा थाना करधनी, अशोक नगर, जवाहर सर्किल एवं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 20.06 ग्राम स्मैक, 3.34 ग्राम एमडीएमए, 1 लाख 67 हजार 150 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक लग्जरी कार और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

करधनी थाना क्षेत्र

हनुमंत नगर गोकुलपुरा में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकेंद्र सिंह (23) और यशवंत सिंह उर्फ राजा (25) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 5.90 ग्राम स्मैक और नकद राशि बरामद की गई। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अशोक नगर थाना क्षेत्र

सहकार मार्ग क्षेत्र में पुलिस ने सागर सैनी (31) को गिरफ्तार कर 8.45 ग्राम स्मैक और एक मारुति स्विफ्ट कार जब्त की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र

मालवीय नगर के सेक्टर-15 इलाके से शिवम विजय उर्फ रौनक (29) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 3.34 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई।

ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र

आमागढ़ चौराहे के पास पुलिस ने राजू हुसैन (22) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5.71 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here