गणतंत्र दिवस पर राजस्थान गृह रक्षा विभाग के दो अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक की घोषणा

0
65

जयपुर। गणतंत्र दिवस 2026 का अवसर राजस्थान के गृह रक्षा विभाग (होमगार्ड्स) के लिए दोहरी खुशी और गर्व लेकर आया है। विभाग के दो अधिकारियों को उनकी दीर्घकालीन, निष्ठावान और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक की घोषणा की गई है, वहीं एक अधिकारी को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा यह पदक प्रदान कर अलंकृत किया जाएगा।

गृह रक्षा विभाग के उप समादेष्टा घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक राज्य स्तरीय समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा। श्री सिंह का करियर बेहद साहसिक रहा है। उन्होंने ऑपरेशन पराक्रम में हिस्सा लिया और बिहार के नक्सल प्रभावित गया एवं बांका जिलों में लोकसभा चुनाव के दौरान सफलतापूर्वक कंपनी का नेतृत्व किया। वे पूर्व में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क से भी सम्मानित हो चुके हैं।

गृह रक्षा विभाग के कम्पनी कमांडर नारणाराम (तत्कालीन प्लाटून कमांडर) सीमा गृह रक्षा दल, बाड़मेर तथा रामकिशोर, प्लाटून कमांडर, गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र टोंक को गृह रक्षा संगठन में दीर्घकालीन,निष्ठावान एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति महोदय द्वारा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। इन दोनों अधिकारियों को पदक आगामी निर्धारित अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

नारणाराम ने अपने सेवाकाल में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा के मोर्चे से लेकर कारगिल युद्ध के दौरान कठिन ऑपरेशनल ड्यूटी तक में अदम्य साहस का परिचय दिया। चुनाव ड्यूटी, कानून-व्यवस्था, प्रशिक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उनके संगठनात्मक अनुशासन और समर्पण को देखते हुए राष्ट्रपति द्वारा इस पदक की घोषणा की गई है।

प्लाटून कमांडर रामकिशोर ने पूरे सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और परिणामोन्मुख कार्यशैली का उदाहरण पेश किया है। कर्तव्य के प्रति अटूट निष्ठा और विभाग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।

26 जनवरी 2026 की सुबह सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब पुलिस के जांबाजों के साथ गृह रक्षा विभाग के ये अधिकारी भी मंच पर होंगे तो यह प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान को एक नई पहचान देगा। यह सम्मान न केवल इन अधिकारियों की व्यक्तिगत सफलता है। बल्कि राजस्थान होम गार्ड्स के हर उस स्वयंसेवक और अधिकारी का सम्मान है जो विपरीत परिस्थितियों में देश की सेवा में डटा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here