नायक समाज की एक मंथन सभा आयोजित

0
255
A brainstorming meeting of Nayak Samaj was organized
A brainstorming meeting of Nayak Samaj was organized

जयपुर। नायक समाज जनजाति अधिकार संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को नायक समाज की एक मंथन सभा जयपुर के अंबेडकर वेलफेयर एसोसिएशन झालाना के सभागार में आयोजित की गई है ।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत नायक ने बताया कि राजस्थान प्रदेश नायक महासभा,नायक समाज विकास संस्था राजस्थान जयपुर और संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में पूरे राजस्थान के समाज के प्रतिनिधियों की मंथन सभा में नायक समाज को राजनैतिक लाभ के लिए जनजाति अधिकार के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के विरोध का निर्णय लेकर नायक समाज के जनजाति अधिकार आंदोलन को भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने पर मंथन किया जायेगा।
मंथन सभा भंवरलाल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश नायक महासभा के मुख्य आतिथ्य और भंवरलाल नायक लोहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी।

मंथन सभा के आयोजक राजाराम नायक प्रदेश अध्यक्ष नायक समाज विकास संस्था एवं हेमंत नायक प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति होंगे। प्रदेश प्रभारी रोहित नायक सरकार ने बताया कि राजस्थान के हर जिले से सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here