मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाला एक चेन स्नैचर गिरफ्तार

0
160

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जालूपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक चेन स्नेचर को पकड़ा है और उसके पास से स्नेचिंग के दस मोबाइल बरामद किए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने जालूपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले चेन स्नैचर हुसैन मुस्ताक उर्फ दायीवाला निवासी खोह नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से स्नेचिंग के दौरान छीने गए दस मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बसों के अन्दर सवारियों के चढते समय शर्ट में रखे मोबाइल को छीनकर भाग जाता है। आरोपित नश करने का आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

बाइक सवार बदमाश छीन ले गया युवती का मोबाइल

जालूपुरा थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक युवती के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ नगर मालवीय नगर निवासी प्राची सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से लिंक रोड जालूपुरा गई थी।

इसी दौरान पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर आईफोन छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। इस पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here