जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मालवीय नगर थाना इलाके में दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के एक बदमाश को धर-दबोचा है और उसके पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहनों सहित एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने मालवीय नगर थाना इलाके में दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के शातिर वाहन चोर 25 वर्षीय अभिषेक उर्फ बक्शी तरूण निवासी जवाहर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपित के पास से चोरी की तीन स्कूटी,दो बाइक व एक मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित स्मैक का नशा करने के लिए मोटरसाईकिल व स्कूटी चोरी करते है। आरोपी अपने पास पुरानी चाबी रखते था। इसी चाबी से बाइक और स्कूटी के लॉक खोल उसे चुराकर फरार हो जाते था। आरोपित ने मालवीय नगर, महेश नगर व खोह-नागोरियान थाना इलाके से दुपहिया वाहन चोरी कर चुके है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।