जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपित जामडोली थाना इलाके में चर्चित मीणा पालडी मर्डर केस मे वांछित है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने हुए बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश फैजान निवासी खोह नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि जामडोली थाना इलाके में चर्चित मीणा पालडी मर्डर केस में वांछित है।



