राह चलती महिला के गले से चेन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
157

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिला के गले से चेन झपटकर फरार होने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिला के गले से चेन झपट कर फरार होने वाले शातिर बदमाश अनिल महावर (24) निवासी टोडाभीम जिला करौली हाल शिप्रापथ जयपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चेन लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपी से उसके फरार साथी और अन्य लूट की वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 को थाना क्षेत्र में अहिंसा गार्डन के पास एक महिला के गले से अज्ञात बाइक सवार बदमाश द्वारा चेन झपटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में 1 जनवरी 2026 को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर आदित्य काकड़े (आईपीएस) के सुपरविजन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तथा तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद जगन्नाथपुरी–शिप्रापथ क्षेत्र की ओर गया था। पुलिस ने पुख्ता सुराग मिलने पर आरोपी को चिन्हित करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here