जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे शातिर नकबजन मदन बावरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने की दो चुडिया बरामद ही है। इसी मामले में पुलिस ने पूर्व में हिस्ट्रीशीटर दीपक बावरिया उर्फ कोच्या सहित अन्य पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके कब्जे से 15 लाख रुपए सोने -चांदी के आभूषण बरामद किए थे।
पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते फरार चल रहे शातिर नकबजन मदन बावरिया (31) पुत्र गोपाल बावरिया कच्ची बस्ती रावण मैदान चाकसू को गिरफ्तार किया है। आरोपित मदन बावरिया इस प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहा था।
मदन ने दीपक बावरिया उर्फ कोच्या के साथ मिलकर अपनी गैंग को दो ग्रुपों में बांटकर रात्रि के समय सुने मकानों को चिन्हित करते और जिन मकानों पर ताला लगा होता उनमें चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। शातिर नकबजन वारदात के काम में लिए जाने वाले वाहनों के लिए डीजल पेट्रोल भी चोरी करते थे।
पुलिस ने इस प्रकरण में पूर्व कानाराम उर्प कालू बावरिया (22) पुत्र रामचंद्र नरेना निवासी,कानाराम बडच्या (21) पिथ्यावास मार्ग ,नरेना ,ग्रामीण निवासी ,नरेंद्र पवार (22) पुत्र श्रवण चाकसू निवासी, दीपक कोच्या उर्फ मुकेश (26) रामकरण फुलेरा हाल प्रताप नगर निवासी ,रामकरण (50) पुत्र रोडू मल मालपुरा गेट ,प्रताप नगर निवासी व लक्ष्मण उर्फ चुनिया बावरिया (24) पुत्र मांगीलाल गोनेर ,शिवदासपुरा निवासी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों की निशानदेही पर 15 लाख रुपए के चोरी के सोने के आभूषण बरामद कर लिए थे।
गौरतलब है कि शातिर नकबजन ने 1 जुलाई 2025 को अक्षय कुमार गुप्ता के घर से 25-30 तोला सोने के आभूषण चोरी किए थे। शातिर नकबजन घर की खिड़की की जाली काट कर अंदर घुसे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चाकसू से डिटेन कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो सोने की चूड़ियां बरामद की है।




















