शातिर चैन स्नेचर गिरफ्तार

0
111
Chain of five women broken in Kalash Yatra
Chain of five women broken in Kalash Yatra

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्याधर थाना इलाके में चैन स्नेचिंग करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की चैन व वारदात के काम मे ली जाने वाली मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चैन स्नेचिंग व पर्स लूट की अलग -अलग जगहों से सात लूट की वारदाते करना स्वीकार किया है।

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने शहर में बढ़ती चैन स्नैचिंग,नकबजनी,वाहन चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के आदेश जारी किए थे। इसके लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनिकी व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर चैन स्नैचर वाहिद अली उर्फ फाम (32) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी सुरजपोल अनाज मंडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की चैन व वारदात के काम में ली गई मोटरसाईकिल बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मादक पदार्थ का नशा करने का आदि है और नशा करने के लिए ही लूट की वारदातों को अंजाम देता है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 1 दर्जन से अधिक लूट,चैन स्नैचिंग,चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।

इन इलाकों में कर चुका है वारदातें

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी वाहिद अली उर्फ फाम विद्याधर नगर,बनीपार्क, जवाहर सर्किल सहित अन्य विभिन्न थाना इलाकों में चैन स्नैचिंग,पर्स स्नैचिंग तथा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने बनीपार्क इलाके में चैन स्नैचिंग एवं पर्स स्नैचिंग की 2 वारदाते,जवाहर सर्किल में चैन स्नैचिंग की 1 वारदात,जवाहर नगर इलाके में पर्स स्नैचिंग की 1 वारदात,आदर्श नगर इलाके में पर्स स्नैचिंग की 1 वारदात और माणक चौक थाना इलाके में मोटरसाईकिल चोरी की 1 वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से अन्य पर्स व चैन स्नैचिंग व वाहन चोरी की वारदात खुलने की संभावना जताते हुए गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here