ट्रायल के बहाने गाड़ियां चोरी करने वाला एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
89
A cunning crook who used to steal vehicles on the pretext of trial has been arrested
A cunning crook who used to steal vehicles on the pretext of trial has been arrested

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओएलएक्स ऐप के जरीए गाडी मालिकों से सम्पर्क कर ट्रायल के बहाने गाड़ियां चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराई कार बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित चुराई गाड़ी को सस्ते दामों में कबाड़ी को बेचकर मिलने रुपयों से अपने शौक पूरा करता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आशाराम चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओएलएक्स ऐप के जरीए गाडी मालिकों से सम्पर्क कर ट्रायल के बहाने गाड़ियां चोरी करने वाले आरोपित बलवीर सिंह मीना (27) निवासी कुडगांव जिला करौली को 150 किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराई गई एक कार को बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित के सांगानेर, प्रताप नगर, मुहाना और एयरपोर्ट इलाके में आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया है।

करीब तीन साल पहले इसी तरह गुजरात में वारदात करने पर गिरफ्तार भी हो चुका है। पूछताछ में आरोपी बलवीर से सामने आया है कि ओएलएक्स ऐप पर पुरानी गाड़ियों का विज्ञापन देकर वह मालिकों से सम्पर्क करता था। गाड़ी के दस्तावेज अपने वॉट्सऐप नंबर पर मंगवा लेता था और फिर शराब ठेके या चौखटी पर जाकर शराबी व्यक्तियों का मोबाइल चुराता। चुराए मोबाइल से वाहन मालिक को फोन कर वाहन खरीदने के लिए दिखाने के बहाने अनजान जगह पर बुलाता।

गाड़ी की ट्रायल के नाम पर चाबी लेकर फरार हो जाता। वारदात के बाद चोरी किए मोबाइल को सुनसान जगह फेंक देता था। करीब तीन—चार दिन बाद कबाड़ी के ऑनलाइन नंबर लेकर सस्ते दामों में बेचकर नकद रुपए लेकर अपने शौक पूरा करता। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here