जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से चोरी की वारदात में शामिल और अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने कालवाड थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए शातिर चोर हर्षिल नागलिया उर्फ बंटी निवासी हाथोज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त स्मैक पीने का आदि है। नशे की पूर्ति के लिए आरोपी रात को सुनसान मकानों व दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है और इसके खिलाफ पूर्व में भी कई चोरी के मामले दर्ज है।




















