जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने दवा व्यापारियों से करोड़ो की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।बताया जा रहा है की शातिर ठग कुलदीप शर्मा के खिलाफ दवा व्यापारियों के साथ ठगी करने के चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज है और शातिर बदमाश अलग -अलग व्यापारियों से करीब 9- 10 करोड की ठगी कर चुका है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार (आईपीएस) ने बताया कि जयपुर शहर मे व्यापारियों के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार जिला जयपुर पश्चिम के सभी थानाधिकारीयो को टीम बनाकर धोखाधड़ी पूर्वक ठगी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए गए थे। निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी कुलदीप शर्मा (31) पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी गांव लिवाली, बामनवास, गंगापुर सिटी हॉल गणेश विहार कॉलोनी विजयपुरा आगरा रोड कानोता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि परिवादी भारत भूषण अधिकृत मालिक अजय बंसल फर्म श्री लक्ष्मी इन्टरप्राईजेज कम्पनी रोड नम्बर 06 विश्वकर्मा जयपुर से करीबन 25 लाख रूपये दवाईयो का माल खरीदकर धोखाधडीपूर्वक ठगी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। इसी प्रकरण पूर्व में आरोपी राजेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस पूछताछ में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी राजेश ने बताया कि मेडिकटो बायोटेक नाम से उन्होने पार्टनर्शिप फर्म बनाकर जयपुर,लखनऊ,उत्तर प्रदेश फरीदाबाद,हरियाणा में दवाईयों के व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर करीब 9 से 10 करोड़ रुपयों का दवाईयों का माल हड़प लिया था। जिसके बाद दवा व्यापारियों ने अलग -अलग चार ठगी के मामले कुलदीप शर्मा के खिलाफ दर्ज कराए थे।




















