शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

0
154
A cunning vehicle thief arrested
A cunning vehicle thief arrested

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदात खुलने की संभावना जताते हुए गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 13 जुलाई 2025 को परिवादी धर्मेंद्र सैनी ने खुद की मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर सादा वर्दी में रहकर तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर छानबीन कर शातिर वाहन चोर जाहिद मंसूरी (25) पुत्र यासीन मंसुरी को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ वर्ष 2019 में आर्म्स एक्ट का प्रकरण भी दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here