जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से आठ चोरी के दुपहिया वाहन भी जब्त किए गया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर वाहन चोर है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी से हुई पूछताछ के बाद उस ने एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी करना स्वीकार किया हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान मीणा ने बताया कि चित्रकूट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोरझुझार सिंह उर्फ जस्सी (40) निवासी डबलाना जिला बुंदी हाल आमेर जयपुर गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पुलिस टीम ने आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।