जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से चुराई गई एक बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले 26 वर्षीय सोहेल निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से चुराया गया एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने दुपहिया वाहन चुराने की कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है।