देशभक्ति के जज्बे के साथ फाजिल्का से निकली साइकिल रैली

0
69
A cycle rally set off from Fazilka with a spirit of patriotism.
A cycle rally set off from Fazilka with a spirit of patriotism.

जयपुर। सेना दिवस जनवरी-2026 की तर्ज पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में दक्षिण पश्चिमी कमान की साइकिल रैली का शुभारंभ मंगलवार को ऐतिहासिक आसफवाला वॉर मेमोरियल फाजिल्का से किया गया। रैली को मेजर जनरल अनुज कालिया, जीओसी अमोघ डिवीजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आईएएस अमरप्रीत कौर संधू, डीसी फाजिल्का, गुरमीत सिंह, एसएसपी फाजिल्का प्रसिद्ध साइकिलिस्ट आशा मालवीय और बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के अधिकारी उपस्थित रहे। सैनिकों और नागरिकों की उपस्थिति से पूरा माहौल देशभक्ति से भर उठा।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान)ले कर्नल निखिल धवन के मुताबिक यह रैली सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता—साहस और सेना की अटूट निष्ठा का प्रतीक है। आठ सौ किलोमीटर से अधिक लम्बे इस चुनौतीपूर्ण रूट पर तेईस जोशीले और अनुशासित सैनिक फाजिल्का, अबोहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, अनूपगढ़, खाजूवाला और बीकानेर जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए यात्रा करेंगे और 16 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे।

वहीं इस रास्ते में रैली का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के लोगों,पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स और युवाओं से जुड़ना है। सैनिक विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम, प्रेरणादायक वार्ताएं, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिनका उद्देश्य अनुशासन, सेवा, करुणा और राष्ट्रीय गर्व के संदेश को फैलाना है।

यह पहल फिटनेस, रोमांच और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूती देती है और भारतीय सेना तथा देश के नागरिकों के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाती है। यह रैली हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करती है, जो हर मौसम और हर परिस्थिति में हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here