खेलते समय 3 साल की बच्ची का नशेडी ने किया किडनैप

0
306
Kidnapping of three year old girl
Kidnapping of three year old girl

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में खेलते समय 3 साल बच्ची को दुकान के पास से नशेड़ी उठा ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीम के दबिश देने पर किडनैपर अपने घर पर बच्ची के साथ मिला। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मासूम को सुरक्षित मुक्त करवा लिया।

डीसीपी (ईस्ट) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि किडनैपिंग के मामले में आरोपी अशोक कुमार बर्मन (30) निवासी कुच बिहार पश्चिम बंगाल को अरेस्ट किया है। वह मालवीय नगर के सेक्टर-7 में अपनी मां के साथ रहकर होटल में बर्तन धोने का काम करता है। मालवीय नगर के सेक्टर-11 निवासी व्यक्ति गुरुवार रात करीब 12 बजे जवाहर सर्किल थाने पहुंचा।

व्यक्ति ने बताया कि वह सेक्टर-13 में सब्जी की दुकान करता है। रात करीब 10:45 बजे उनकी 3 साल की बच्ची दुकान के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई। बच्ची के लापता होने पर आस-पड़ोसियों के साथ काफी ढूंढा, लेकिन मासूम का पता नहीं चल सका। पुलिस ने तुरंत 3 साल की बच्ची के किडनैपिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

थानाधिकारी मदन लाल कड़वासरा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने रात में बंद दुकान-शोरुमों के मालिकों को बुलाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालना शुरू किया। फुटेज में लड़खड़ाते हुए पैदल जा रहे युवक की गोद में बच्ची दिखाई दी। किसी नशेड़ी युवक के मासूम का किडनैप कर ले जाने पर पुलिस के हड़कंप मच गया।

पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के आधार पर रुट मैप तैयार करने के साथ किडनैपर की पहचान के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने महज 4 घंटे की मशक्कत कर किडनैपर की पहचान कर उसके घर पर दबिश दी। घर के अंदर किडनैपर अशोक अपनी मां और किडनैप कर लाई बच्ची के साथ सोता मिला।

रोते मिली तो ले आया घर

पुलिस ने आरोपी किडनैपर अशोक के कब्जे से बच्ची को सुरक्षित मुक्त करवाया लिया। पुलिस ने तीन साल की बच्ची के किडनैप के मामले में आरोपी अशोक कुमार बर्मन को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पैदल-पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में उसे बच्ची रोते मिली। रोते मिलने के कारण वह उसके गोद में उठाकर घर ले आया। उसकी मां ने भी बेटे के यहीं बात उसे बच्ची को लेकर आने पर बताना बताई है। घर आकर वह अपनी मां के साथ बच्ची को लेकर सो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here