जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में सैमसंग शोरुम में 42 लाख के मोबाइल और कैश चोरी का मामला सामने आया है। ग्रुप में आए बदमाशों ने चद्दर की आड़ में शटर को खींचकर साथी को अंदर घुसाया। अलार्म सिस्टम को बंद कर बदमाश महज 15 मिनट में वारदात कर भाग निकले। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सोडाला के रामनगर निवासी वंशिता सैनी (30) ने चोरी का मामला दर्ज करवाया। पीडित ने बताया कि मैन टोंक रोड पर गोपालपुरा फ्लाईओवर के पास महावीर नगर में सैमसंग स्टोर पर वह मैनेजर के पद पर काम करता है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे मोबाइल शोरुम को लॉक कर सभी अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने शोरुम को निशाना बनाया। शटर को सेंटर से खींचकर ऊंचा कर बदमाश शोरुम के अंदर घुसे।
अलार्म सिस्टम बंद कर शोरुम के लॉकर्स में रखे करीब 41 लाख के मोबाइल और कैश काउंटर में रखे करीब 1.40 लाख रुपए चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह शोरुम पर आने पर शटर झूलता दिखाई दिया। लॉक खोलकर अंदर जाने पर शीशे के गेट खुले हुए थे। शोरुम में रखे कीमती मोबाइल व कैश काउंटर में रखे रुपए गायब मिले। चोरी की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर मौके से सबूत जुटाए।
शोरुम के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। गुरुवार तड़के 4:54 बजे ग्रुप में आए 6 बदमाश शोरुम के बाहर घूमते दिखाई दिए। कुछ देर इधर-उधर घूमकर रैकी के बाद सभी शोरुम के शटर के पास आकर खड़े हो गए। एक बदमाश ने रोड की तरफ चद्दर की आड़ कर अपने साथियों को छिपाया। बदमाशों ने शटर को सेंटर से खींचकर अपने पतले-दुबले को नीचे से शोरुम के अंदर घुसा दिया।
जिसके बाद शोरुम से कुछ दूरी पर जाकर खड़े हो गए। अंदर घुसते ही बदमाश ने अलार्म सिस्टम को बंद कर दिया। शोरुम के लॉकर्स को तोड़कर उसमें रखे करीब 42 लाख कीमत के महंगे मोबाइल और कैश काउंटर का लॉक तोड़कर उसमें रखे 1.40 लाख रुपए चोरी कर लिए। शोरुम से माल सहित अपने साथी को चद्दर की आड़ कर शटर ऊंचाकर बदमाश बाहर निकाल फरार हो गए।